
गिरिडीह के बगोदर बाजार में फुटपाथ के कई दुकानो में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई।घटना में दुकानदारों को लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ। आगजनी की घटना सुबह पांच बजे की हैं। घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदर बाजार में पुरानी जीटी रोड़ पर फुटपाथ दुकान हैं।जिसमें कई तरह की दुकाने है।इनमे करीब दस दुकानों में अचनाक आग लग गयी।आग की लपटे इतनी तेज थी ,कि एक – एक करते हुए सभी की दुकानों को अपने चपेट में ले लिया।इधर दुकानों में रखे समान भी ब्लास्ट कर रहे थे।आगजनी की सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी गयी।जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक करीब दस दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया।बताया जाता है कि सभी दुकानों को मिलाकर करीब 30 लाख रुपये के समान जल गया है। घटना के सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।मौके पर बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनजय कुमार राम, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी भी पहुँच कर आग पर नियंत्रण पाने में अपना सहयोग दिया।