
जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक आर्मी का जवान जम्मू में पोस्टेड था और होली में अपने घर आया हुआ था। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कुडू थाना क्षेत्र के सिंजो बारडीह गांव निवासी कुंवर भगत के 38 वर्षीय पुत्र संजय भगत व रामकेश्वर महली के 24 वर्षीय पुत्र आकाश महली बोलेरो से अपनी बहन के घर बसारडीह गांव जा रहे थे इसी दौरान जीमा गांव के समीप बोलेरो के आगे चल रहे हाइवा के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे अनियंत्रित बोलरो हाइवा से टकरा गई। दुर्घटना में आर्मी जवान संजय भगत की मौत हो गई। जबकि उसका साथी आकाश घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की सहयोग से दोनो घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान संजय भगत की मौत हो गई जबकि आकाश का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस बोलेरो व हाइवा को जब्त कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।