जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अकाउंट को फ्रीज कर केंद्र सरकार चाहती है

Spread the love

कि निष्पक्ष चुनाव ना हो. वह देश की राजनीति पर एकाधिकार चाहती है. इसीलिए कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 14 लाख 40 हजार रुपए के टैक्स का मामला है तो उतनी ही रकम फ्रीज़ करनी चाहिए थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने 285 करोड़ रुपए फ्रीज़ कर दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि भाजपा को वाक ओवर मिल जाए और वह इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर ले. इसीलिए, केंद्र सरकार की एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के नक्शे कदम पर चलने वाली पार्टी है. उनकी पार्टी हर ज़ुल्म का जवाब सत्याग्रह देगी उन्होंने कहा कि भाजपा स्वच्छ और भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा करती है तो यह बताए कि उसे इलेक्टोरल बांड के तौर पर 8225 करोड़ रुपए किसने दिए. यह रकम कहां से आई. जिनकी हैसियत दो करोड़ रुपए की नहीं है, वह भाजपा को 200 करोड़ रुपए कहां से दान कर रहे हैं. इनकी आमदनी क्या है. इन्होंने आयकर रिटर्न भरा कि नहीं. यह जांच का विषय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *