देश भर में होली की खुमारी छायी है. वैसे फागुन का महीना आते ही लोगों में होली की खुमारी चढ़ने लगती है.

Spread the love

फिर चाहे किसी भी समाज की होली हो उसका अंदाज ही अलग होता है. लोग जमकर इसका आनंद लेते हैं. झारखंड में कल होली है इससे पहले विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों की ओर से होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जमकर अबीर और गुलाल के साथ पारंपरिक होली के गीतों का लोग आनंद ले रहे हैं. शनिवार की रात सरायकेला- खरसावां जिले की सामाजिक संस्था मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से आदित्यपुर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा नेत्री सह सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, मधु कोड़ा, कांग्रेस नेता सुरेशधारी, दिवाकर झा के अलावे विभिन्न राजनीतिक एवं समाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए और मिथिला के खास होली का आनंद लिया. बता दे कि दशकों से मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आम से लेकर खास तक शिरकत करते हैं और मिथिला की होली का आनंद लेते हैं. विदित हो कि मिथिला खान- पान और मिठास के लिए प्रसिद्ध है. इनके होली में परंपरा और मिठास का आज भी समावेश नजर आता है. यही वजह है कि हर साल होली के मौके पर यहां सैकड़ो की संख्या में भाषा- सम्प्रदाय और राजनीति से ऊपर उठकर लोग यहां आते हैं और मिथिला के होली का आनंद लेते हैं. संस्था के अध्यक्ष रंजीत नारायण मिश्र ने बताया कि पूर्वजों के परंपरा का हम आज भी निर्वहन कर रहे हैं यही हमारी पहचान है इसे इसी तरह आगे बढ़ाना है ताकि सांस्कृतिक विरासत बची रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *