
इस आयोजन मे तक़रीबन 30 बच्चों का यज्ञयोपवित संपन्न किया गया, आयोजन समिति के अनुसार कई बच्चों के पढ़ाई लिखाई के कारण समय पर जनेव संस्कार नहीं हो पाता है, और उनकी उम्र काफ़ी अधिक हो जाती है, ऐसे मे सभी का जनेव संस्कार समय और सही उम्र मे संपन्न हो इसको लेकर इस सामूहिक यज्ञयोपवित का आयोजन किया जाता है.