
सरायकेला/ गम्हरिया
जिससे पूरे आदित्यपुर का माहौल गमगीन हो गया. इससे पूर्व सांसद और सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
आपको बता दे कि सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास एक वरना कार पर सवार होकर आदित्यपुर कॉलोनी के चार युवक संस्कार मिश्रा, अभय सिंह, सूरज साहू और निखिल शर्मा सैर पर निकले थे. इसी दौरान कंदर बेड़ा चौक के समीप खड़े ट्रक में सीधी टक्कर मार दी जिससे चारों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद आदित्यपुर में मायूसी छा गई है. इधर मंगलवार को चारों युवको के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके घर लाया गया जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया.