
महाविद्यालय के प्रांगण में हो रहे इस जागरूकता कार्यक्रम में SUD लाइफ के ब्रांच मैनेजर शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने छात्रों को जीवन बीमा से होने वाले लाभों से अवगत कराया। साथ ही बीमा से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्कीम्स की जानकारी दी। छात्रों ने भी अपने प्रश्नों के द्वारा अपनी जिज्ञासा दूर की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक के अभिप्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ वी के मिश्रा, डॉ पी .के .पाणी,डॉ ऐ. के. सिंह, डॉ ए. सी. पाठक, डॉ. मोनी दीपा दास, श्रीमती मालिका हेजाब., डॉ संजू, डॉ मीतू आहूजा, डॉ जावेद इकबाल आदि उपस्थित थे।