जमशेदपुर….पोटका में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने डिग्री महाविद्यालय का शिलान्यास ऑनलाइन किया।करीबन 39.94 करोड़ खर्च होगी।वहीं मौके पर विधायक संजीव सरदार भी महजूद रहें।

Spread the love

*जमशेदपुर

वहीं विभिन्न योजना का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया गया और लाभुक के बिच परीसम्पति का वितरण भी किया गया।

वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा की राज्य में विकास तेजी से हो रही हैँ, झारखण्ड में शिक्षा को काफ़ी अच्छा बनाएंगे,वहीं आज पोटका में डिग्री महाविद्यालय का शिलान्यास हमने किया, यहाँ के बच्चे को अब दूर जाना नहीं पड़ेगा और यही पढ़ेगा, हमलोगो के विकास काम से भाजपा परेशान हैँ, भाजपा ने केवल लोगो को ठगने का काम किया हैँ, भाजपा एक बेहरुपीया हैँ और बहरूपिया से आप सभी लोगो को बचना है। भाजपा ने खनिज सम्पदा को केवल लुटा हैँ आदि कई बातें कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *