दुमका रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत आसनसोल रेल मंडल द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दुमका के सांसद सुनील सोरेन शामिल हुए ।

Spread the love

हालाँकि दुमका के विधायक बसन्त सोरेन को भी रेलवे ने आमंत्रित किया था लेकिन वह नहीं आये । इस कार्यक्रम के जरिये भारत सरकार द्वारा रेलवे के क्षेत्र में किये गए कार्यों को बताया गया और कहा गया कि झारखण्ड को इस वर्ष के रेल बजट में केंद्र सरकार ने 7234 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया है जो वितीय वर्ष 2009 से 2014 के बीच दिए गए औसतन बजट के मुकाबले 16 गुना है । इतना ही नहीं दुमका रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत के तहत शामिल हो गया है तथा जसीडीह स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायत की जा रही है इस मंच से यह भी कहा गया कि झारखण्ड में अब कई बन्दे भारत ट्रेन चल रही है इसके अलावा झारखण्ड में 57 से अधिक स्टेशन का पुनर्विकास का काम चल रहा है और झारखण्ड का रेल नेटवर्क सत प्रतिशत विद्युतीकृत हो चुका है । दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जामताड़ा और चितरंजन स्टेशन पर कई ट्रेन का ठहराव होने लगा है इन्होंने कहा कि दुमका जामताड़ा नई रेल लाइन का सर्वे का काम पूरा हो गया है और दुमका का रेल लाईन अब दोहरीकरण होने जा रहा है । कुल मिलाकर दस वर्ष में मोदी सरकार द्वारा रेलवे के क्षेत्र में किये गए कार्यों को बताया गया । आपको बता दें कि दुमका रेलवे स्टेशन से अभी देश की राजधानी दिल्ली के लिए ट्रेन का परिचालन नहीं होना दुर्भाग्य की बात है लेकिन सांसद ने इस मामले पर कहा कि इसके लिए प्रयास किया जा रहा है । इस मार्ग पर कुछ तकनीकी दिक्कत है और इस स्टेशन पर कई सुविधाएं अभी नहीं बहाल हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *