चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ एवं चैनपुर में जिला परिषद निधि से बनने वाले स्नान घाट का झामुमो विधायक श्रीमती सविता महतो एवं जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर भुमिपुजन किया। स्नान घाट का निर्माण कार्य आठ लाख की लागत से कराया जाएगा । इस मौके पर विधायक ने कहा कि स्नान घाट के निर्माण होने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी। इस दौरान चैनपुर के ग्रामीणों ने विधायक से सड़क निर्माण कराने का मांग किया। विधायक ने बहुत जल्द सड़क का निर्माण कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, ज्योतिलाल माहली, माधवी सिंह सरदार, प्रदीप महतो, मनोज महतो, दीपक प्रमाणिक, मिलन तंतुबाय सहित कई लोग उपस्थित थे।