जमशेदपुर
इस दौरान नियोजनालयों को बंद करने की मांग की. जमशेदपुर में भी भाजयुमो के नेताओं ने गोलमुरी स्थित नियोजनालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस संबंध में भाजयुमो कोल्हान प्रभारी शशांक राज ने बताया कि वर्तमान सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. झारखंड में व्याप्त बेरोजगारी, युवाओं से वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इस युवा विरोधी सरकार को जगाने के लिए भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के दिशा- निर्देश पर रोजगार न्याय मार्च निकाली गयी है. उन्होंने बताया कि इसके जरिये चम्पाई सरकार को आइना दिखाने का काम किया जा रहा है.