विगत 04 मार्च 2024 से संस्थान में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्टेशन अग्निशमन अधिकारी, ( गोलमुरी) ने संस्थान में 600 विद्यार्थियों और 34 शिक्षकों को आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्र,और विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया, उनकी टीम ने संस्थान के विद्यार्थियों से फायर एक्सटिंगईशेर को कैसे और किस परिस्थिति में प्रयोग किया जाना चाहिये, यह बताया और बखूबी किया भी। इस अवसर पर मंगल उरांव, आर के तिवारी
अधिकारी ने कहा कि यह सामाजिक दायित्व ही नही व्यक्तिगत सुरक्षा और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा विषय है। उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया इस अवसर पर Mk महतो/ निरंजन कुमार और नकुल कुमार ने उनका स्वागत किया जबकि प्राचार्य प्रीता जॉन मे धन्यवाद ज्ञापन किया। सहयोग करनेवालों में उप प्राचार्य रमेश राय, हरीश कुमार वरुण कुमार नेहा प्रणब घोष विवेक प्रसाद
राजीव, मृण्मय कुमार महतो, शिव प्रसाद, मंजर सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।।