चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) सोमवार को आसनबनी पंचायत के रामगढ़ में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं तामुलिया में पीसीसी सड़क का ईंचागढ के विधायक सविता महतो एवं जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट अनावरण व नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य विभाग से रामगढ़ में उप स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण 55 लाख 50 हाजार रुपया एवं तमोलिया में 15 वे वित्त आयोग मद जिला परिषद निधी से 4 लाख 24 हाजार 6 सौ 20 रुपये कि लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक ने कहा उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक ने कहा पीसीसी सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को यातायात में सहूलियत होगी। इस अवसर पर झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समाजसेवी दिलीप महतो, बिंदु मुर्मू, प्रदीप महतो, ग्राम प्रधान कालीपदो सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थित थे।