आगामी 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर संसदीय (09) झारखंड क्षेत्र से पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने उम्मीदवारी हेतु अपनी दावेदारी मजबूती के साथ एआईसीसी आलाकमान के समक्ष रखी।

Spread the love

नई दिल्ली
इस संबध में जिला कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष आवेदन संबंधित औपचारिकताएं पूरी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के समक्ष अपनी उम्मीदवारी का दावा पेश किया। और उनसे अनुरोध किया है कि यदि मुझे जमशेदपुर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाएगा तो मैं पूरे तन, मन ,धन और जनता के सहयोग से जमशेदपुर लोसाभा की सीट कांग्रेस की झोली में डालने का प्रयास करेगें।
नई दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी एवं एआईसीसी के महासचिव श्री गुलाम अहमद मीर साहब के समक्ष अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत किया और उनको जमशेदपुर लोकसभा की राजनैतिक एवं सामाजिक समीकरणों का पूरा डाटा प्रस्तुत किया। जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस 1984 में इंटक नेता स्वर्गीय गोपेश्वर लाल जीअंतिमबार कांग्रेस के सांसद बने थे। उसके बाद कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार यहां नहीं जीत सका क्योंकि अधिकांश चुनाव में ये सीट गठबंधन के पाले में जाती रही। इससे कांग्रेस संगठन पर प्रतिकूल असर पड़ा। उन्होंने प्रदेश प्रभारी को आगे बताया कि कांग्रेस पार्टी को जमशेदपुर लोकसभा सीट अपने हिस्से में लेनी चाहिए क्योंकि जेएमएम भी लगातार ये सीट जीतने में नाकाम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *