
चांडिल। चांडिल डैम रोड में आजसू पार्टी क्षेत्रिय कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने किया। हरेलाल महतो ने कहा पार्टी कार्यालय चिलगु में होने के कारण लोगों को जाने में असुविधा हो रही थी। कार्यालय चांडिल में हो जाने से लोगों को संपर्क करने में सुविधा होगी। इस मौके पर दूर्याधन गोप, चंदन वर्मा, विजय मोदक, विमलेश मंडल, पीयूष दत्त, शौभिक हालदार सहित कई लोग उपस्थित थे।