हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा भी धरना में हुए शामिल।।
सांसद के साथ मृतक अनिकेत की मां और भाई भी बैठे धरना पर।।
रामगढ़ पुलिस प्रशासन के द्वारा बीते बुधवार के शाम को अनिकेत नामक युवक को हिरासत में लेकर चोरी के मामले को लेकर कर रही थी पूछताछ, बीते गुरुवार को अनिकेत की मौत पुलिस हिरासत में हो जाती है, पुलिस हिरासत में मौत मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने भी संज्ञान लिया है, वही पूरे घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी सैंपल को कलेक्ट किया जा चुका है, मृतक के परिजन के द्वारा अनिकेत के हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग को लेकर रामगढ़ थाने में आवेदन भी दिया गया है, आवेदन देने के चार दिनों के बाद रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे के द्वारा तीन पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया जाता है, अनिकेत की मौत मामले को लेकर आज रामगढ़ सुभाष चौक के समीप भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भी धरना प्रदर्शन दिया है, धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा भी धरने पर बैठे हैं, हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि दलित युवक की मौत पुलिस हिरासत में होती है पुलिस के द्वारा मारकर दलित युवक की हत्या की जाती है, दलित युवक की हत्या मामले को लेकर सीबीआई से जांच करने की मांग की है, वही झारखंड सरकार के कार्य प्रणाली पर भी जयंत सिन्हा ने सवाल उठाए हैं ,रामगढ़ पुलिस प्रशासन लगातार कोयले की चोरी बालू की चोरी जमीन की लूट में लगी है।।
अनिकेत की मां ने भी भाजपा के लोगों के साथ धरने पर बैठी है बेटे को न्याय दिलाने की मांग को लेकर, अनिकेत की मां ने कहा हमें पैसा नहीं चाहिए जब बेटा ही नहीं रहा तो पैसा किस काम का हमें न्याय चाहिए।।