अनशन के चौथे दिन अभ्यर्थी JSSC की अर्थी निकालकर अपना विरोध जता रहे हैं. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने अपना सर भी मुंडवाया है. अनशन पर बैठे छात्रों का कहना है कि हमारी क्या गलती है. हम तो तैयारी करके परीक्षा देते हैं. कहा कि एक बार प्रश्न पत्र लीक होने के कारण और दूसरी बार स्थानीय नीति की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गयी. इस बार ठीक से परीक्षा हुआ. लेकिन जेएसएससी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. आयोग हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की है.
वहीं इन सब के बीच एक विद्यार्थी की तबियत भी खराब हो गई जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया