वैसे पूर्व मे वें रांची सीआईडी विभाग मे पदास्थापित थे, और जमशेदपुर मे उनकी चौथी पोस्टिंग थी, बातचीत के क्रम मे उन्होंने कहा की फिलहाल वें अपने अंतर्गत आने वाले थानो का निरिक्षण करेंगे और वहां के वस्तु स्तिथि से अवगत होंगे, साथ ही कहा की बेहतर पुलिसिंग पर उनका फोकस रहेगा.