बता दें राज्य के सभी जिलों मे नये अध्यक्ष की घोषणा प्रदेश कमिटी द्वारा की गई है, जमशेदपुर मे आर.एस.एस के पुराने स्वयंगसेवक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु ओझा कों महानगर अध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया गया है, इसके बाद मंगलवार कों जिला भाजपा कार्यालय मे नये अध्यक्ष का जोरदार स्वागत भाजपाइयों ने किया, बातचीत के क्रम मे उन्होने कहा की काफ़ी कम उम्र से ही वें आर.एस.एस के स्वयंगसेवक रहें हैं और राष्ट्रहित ही उनके लिए सर्वोपरी है, उन्होने कहा की जिले के तमाम नये एवं पुराने कार्यकर्ताओं कों साथ लेकर वें चलेंगे साथ ही आगामी चुनावों मे भाजपा कों यहाँ बहुमत दिलवाएंगे.