जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में दाईगुटु गोदाम से निकला 407 फल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मारते हुए ट्रांसफॉर्मर वाले पोल से जा टकाराया। घटना के बारे में स्थानीय राहगीरों ने बताया कि हादसा दाईगुटु के पास हुआ है. जहां फल लदा ट्रक मानगो एक नंबर रोड से निकलकर साकची की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर पहले फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी. इसके पश्चात ट्रक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पूछताछ जारी है. राहगीरों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर नशे में था. पुलिस जाम को हटवा कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।