प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य ने कहा की जिस स्थान कों गेट लगाकर सील किया गया है उसके बगल का क्वार्टर एक रसूकदार कों अलॉट किया गया है और उन्ही के इशारे पर गेट लगाकर मार्ग कों बाधित किया गया है, यह मार्ग बंद होने से स्थानियों कों अलग से दो किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ रहा है, इन्होने कहा की यब मार्ग 100 वर्ष पुराना है जिसे अचानक बंद कर दिया गया जो गलत है और जिला प्रशाशन इसपर करवाई करें, ऐसी मांग इन्होने रखी है.