सरायकेला
सरायकेला- खरसावां जिला में आवास बोर्ड की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां हाई कोर्ट के स्टे के बाद भी आवास बोर्ड ने रैयत के आशियाने पर बुलडोजर चला दिया है. हालांकि रैयतों का विरोध शुरू होते ही प्रशासन बैकफुट पर आ गया और कार्रवाई बीच में रोककर भाग खड़ी हुई. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 16 के दिंदली मौजा में स्थित भूखंड में कई दावेदार हैं, मगर सनातन महतो ने इसे कब्जा कर रखा है. सनातन महतो का आवास बोर्ड के साथ चल रहा है. यह जमीन आवास बोर्ड ने आरके सिन्हा को अलॉट किया है. आज जब आवास बोर्ड लाव- लश्कर के साथ पहुंची तो सनातन महतो का परिवार विरोध में उतर गया. इसको लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू की. महिलाओं को भी नहीं बख्शा. इस बीच सनातन महतो की ओर से हाईकोर्ट का स्टे पेपर दिखाया गया. जिसके बाद प्रशासन बैरंग लौट गई. बता दें कि यहां पिछले कई सालों से रैयत, अवैध कब्जाधारी और आवास बोर्ड के साथ विवाद चल रहा है. कई बार आवास बोर्ड यहां कब्जा करने पहुंची मगर विफल रही. इस बार भी आवास बोर्ड को बैरंग लौटना पड़ा है. सवाल ये है कि बार- बार आवास बोर्ड बगैर पुख्ता प्रमाण के कैसे कब्जा करने पहुंच रही