रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू अनुमंडल के दशम फाल थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह के पास चार हथियारबंद अपराधियों ने कोलकाता से रांची आ रही शिवम नामक बस में जमकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने लगभग कई सब्जी व्यापारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए। सभी व्यापारी इटकी थाना क्षेत्र के निवासी हैं और कोलकाता से सब्जी का पैसा कलेक्ट करके आ रहे थे। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चालक, खलासी और तीन सब्जी व्यापारियों को पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया और बस में लूटपाट चालू कर दिया लुटपाट के घटना को अंजाम देने के बाद। अपराधियों ने यात्रियों के बीच दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की। बताया जाता है कि सभी लुटेरे कोलकाता से ही बस में सवार थे। बुंडू टोल प्लाजा के बाद से ही लुटपाट चालू कर दिया था घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। सूचना मिलने पर दशम फाल थाना क्षेत्र की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।