सरायकेला
मृतकों की पहचान राहुल करुवा और सोनू मुंडा के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम गणेश बताया जा रहा है. घटना शनिवार देर रात 12: 40 के आसपास की बताई जा रही है. सभी बोलायडीह गम्हरिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि तीनों एक बाईक से दोस्त के घर थाना मोड़ जाने की बात कहकर निकले रात 2 बजे आदित्यपुर पुलिस ने एमजीएम बुलाया यहां आकर पता चला कि राहुल और सोनू की मौत हो चुकी है जबकि गणेश का टीएमएच में ईलाज चल रहा है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक सोनू ऑटो प्रोफ़ाइल कंपनी में काम करता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.