आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर सभी पार्टिया युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है, बूथ लेवल से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को पार्टी की जिम्मेदारियां सौंप जा रही है इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत 19 पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक संजीव सरदार ने एक समीक्षात्मक बैठक की, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक संजीव सरदार और पार्टी वरीय नेताओं के समक्ष अपनी बातों को रखा, वहीं विधायक संजीव सरदार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी पर फोकस करते हुए अंतिम पायदान पर खड़े कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी की जिम्मेदारियो को साझा किया, जानकारी देते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अपनी तैयारी में जुटी हुई है इसे लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया, और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी बताई गई