योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड तथा सीआईआई यंग इंडियंस की ओर से जमशेदपुर में आज से झारखंड स्टेट पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई इस चैंपियनशिप में झारखंड के 23 जिले से करीब 80 प्रतिभागी शिरकत किये. झारखंड पारा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर शुभम यादव ने बताया कि पारा योगासन का आयोजन जमशेदपुर में पहली बार हो रहा है. इसका आयोजन साकची आम बगान के पास स्थित अग्रसेन भवन मे आज से हुआ.आयोजन में सीआईआई यंग इंडियंस की अंकिता नरेडी, शिल्पा धानुका, मृदुल गोयल और कौशिक मोदी का भी अहम योगदान है.योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह और महासचिव बिपिन कुमार पांडेय का पहली बार हो रहे इस आयोजन में अहम योगदान है.झारखंड पारा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के मुख्य संरक्षक मनोज कुमार यादव हैं.