कहना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कचहरी बाबा मंदिर पुराना कोर्ट परिसर में बृहत कार्यक्रम दिनांक 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी का धूम-धाम से आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम मंदिर स्थापना के 34 वां वार्षिक कार्यकम के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है , इसके लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी के द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री शुशील पांडेय ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न के लिए कमेटी के लोग तन, मन , धन से लगे हुए है। मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं रंग रोगण तथा साज सज्जा के लिए तैयारी में लोग जुटे हुए हैं जो लगभग पूरा हो चुका है । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य रूप से सांसद श्री विद्युत महतो, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निरज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गुंजन यादव, भाजपा के पूर्व विधायक श्री कुणाल पारंगी, पूर्व मंत्री श्री राम चन्द्र सहित, आजसू पार्टी के वरीष नेता सह समाजसेवी श्री चन्द्रगुप्त सिंह, पारडिह काली मंदिर के महंत श्री विद्या नंद सरस्वती , हाथीघोड़ा मंदिर साकची के महंत श्री लक्ष्मण गिरी जी, मनोकामना मंदिर साकची के महंत श्री बीवी सिंह आदि आमंत्रित है। प्रेस वार्ता में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री सुशील पांडेय, उपाध्यक्ष दिलीप जयसवाल, डॉक्टर अनील पाठक, लक्खी प्रसाद , नवनीत तिवारी, अमित प्रसाद मंदिर के मुख्य पुजारी राधा शंकर मिश्र, पंडित जय कृष्ण झा , साधु निरंजन बाबा , पंडित श्यामचंद्र झा , आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का विवरण निम्न प्रकार से है :
दिनांक 31/12/2023 रविवार-प्रात: 9:30 बजे से शोभा यात्रा छाऊ नृत्य टीम के साथ।
31/12/2028 रविवार – प्रातः 10: 30 बजे से जलाभिषेक एवम 24घंटे का हरिकीर्तन शुरु
31/12/2023 रविवार-प्रातः 11:30 बजे से महाप्रसाद वितरण
दिनांक 1/1/2024- सोमवार – प्रातः 11:30 बजे पूर्णाहुति एवम
दिनांक 1/1/2024 सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से महाभोग का वितरण किया जायेगा