
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) नव वर्ष के आगमन को लेकर चांडिल प्रखंड के भुईंयाडीह में तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुईंया झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक एवं चांडिल जिला परिषद सदस्य श्रीमती पिंकी लायेक ने संयुक्त रूप से फिता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिप सदस्य पिंकी लायेक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमारे झारखंड की संस्कृति झलकती है। इस मौके पर झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, पप्पू वर्मा, दिलीप महतो, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह, शंकर लायेक, मिलन तंतुबाय सहित कई लोग उपस्थित थे।