
रिपोर्टर जितेन सार सिल्ली
लोकेशन सिल्ली
सिल्ली में उत्सा, उमंग और उल्लास के बीच तीन दिवसीय गूंज महोत्सव आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई संम्पन्न
गूंज महोत्सव का तीसरा और आखरी दिन युवाओं शिक्षकों स्कूली छात्र छात्राओं के नाम हुआ
इधर गानों का आनंद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो नेहा महतो ।सांसद संजय सेठ विधायक लमोदर महतो जमकर रातभर मजा लिए
सभी को गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश महतो ने किये सम्मानित
साथ ही आर्चरी में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
साथ ही उड़ान कोचिंग जिसमे बच्चे ले सकेंगे
निःशुल्क कोचिंग और लाइब्रेरी का लाभ
जिसका शुभारंभ गूंज परिवार के संरक्षक सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने किये
सिल्ली स्टेडियम में पिछले साल से ज्यादा भीड़ देखी गई
कलाकारों को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखी
मुंबई से आये कलाकारों ने लोगों को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया।