इसका उद्घाटन धालभूम एसडीओ पियूष सिन्हा और प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने फीता काट कर किया. दो दिवसीय इस प्रदर्शनी के जरिये वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने और हस्तशिल्प के प्रति विद्यार्थियों में रूचि बढ़ाने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड के अलग-अलग जगहों से लगभग 80 कलाकारों ने भाग लिया हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प सेवा केंद्र, रांची ने कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य विभाग के सौजन्य से किया.