रिपोर्टर जितेन सार
लोकेशन तमाड़
तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने आज प्रखंड के दो सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया । दिवड़ी से दलभंगा लगभग 16 किमी जिसकी लागत 9 करोड़ 83 लाख और पुंडिदीरी से बघई तक साढ़े तीन किमी जिसकी लागत करीब दो करोड़ 97 लाख की आयेगी। न दोनों सड़क की स्थिती काफी जर्जर हो चुकी थी और रांची जिला के तमाड़ और सरायकेला को जोड़ने वाली इस सड़क के सुदृढ़ीकरण हो जाने से सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को लाभ होगा । इन दोनों सड़को के शिलान्यास समारोह में दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने विधायक विकास मुंडा का आभार जताते हुये उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया। पातसाय गांव में सभा को संबोधित करते हुये विकास मुंडा ने कहा कि अपने पिता के हत्या के बाद पुंडीदीरी पुल से पार कोई भी जनप्रतिनिध पार नहीं होता था जिसके कारण ये पुरा ईलाका उपेक्षित था विधायक विकाश मुंडा ने ये भी कहा कि अब क्षेत्र का विकास करना ही एक मात्र लक्ष्य है।