
इस मामले के मुख्य आरोपी चौड़ा राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. हल्दिया से उसको गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि चौड़ा राजू ट्रेन से यात्रा कर रहा था. इनपुट के आधार पर जीआरपी ने उसको धर दबोचा. जिसके बाद उसको हल्दिया पुलिस को हैडओवर किया गया. बताया जाता है कि उसके पास से तीन हथियार को बरामद किया गया है. उसको रिमांड पर लेकर आने के लिए जमशेदपुर पुलिस रवाना हो गयी है. बताया जाता है कि शुक्रवार को चौड़ा राजू को पकड़कर पुलिस ले आयेगी. उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है. हत्याकांड के बारे में सच उगलवाने की भी कोशिश की जा रही है. साजिशकर्ता इस कांड का कौन है, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस की टीम सारे बिंदूओं पर जांच कर रही है.
