22 दिसंबर को मनाया जाएगा संथाली भाषा विजय दिवस।

Spread the love

चांडिल/Jagannath Chatterjee शुक्रवार को चांडिल डैम नौका विहार परिसर में 22 दिसंबर को संताली भाषा विजय दिवस मनाने को लेकर आयोजक मण्डली के अध्यक्ष श्यामल मार्डी के अध्यक्षता में बैठक किया गया. बैठक में अखिल भारतीय संताली लेखक संघ झारखंड शाखा, पातकोम दिशोम माझी पारगाना माहाल, ओलचिकी हूल वैसी सराईकेला-खरसावां जिला कमेटी तथा ओलचिकी टीचर्स एसोसिएशन चांडिल के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे. बैठक में 22 दिसंबर को संताली भाषा विजय दिवस चांडिल के शीशमहल परिसर स्थित पातकुम म्यूजियम में संयुक्त रुप से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस मौके पर अखिल भारतीय संताली लेखक संघ झारखंड शाखा की ओर से टोठाकिया सांवहेद आखड़ा के माध्यम से चयनित सुपर हंड्रेड संताली राइटर्सों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से भुजंग टुडू, श्यामल मार्डी, हाराधन मार्डी, महेंद्र नाथ टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे.