चांडिल पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण।

Spread the love

चांडिल/ Jagannath Chatterjee आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चांडिल पंचायत में आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ तालेश्वर रविदास, मुखिया मनोहर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बीडीओ तालेश्वर रविदास ने अपील करते हुए कहा अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतानुसार योजना का लाभ हेतु आवेदन करें। आयोजित इस शिविर में कुल 1635 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 384 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। मुखिया मनोहर सिंह ने लोगों से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर बीडीओ तालेश्वर रविदास, अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव, रामकृष्ण महतो, बिस सूत्री सदस्य मेहताब आलम, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *