चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) नीमडीह प्रखंड के लावा निवासी सरस्वती देवी का तवीयत खराब होने से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान सरस्वती देवी का तवीयत ठीक हुई और अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। उनके पति संजय गोराई ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी ईंचागढ के विधायक सविता महतो को दिया। विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से बात कर उनके एक लाख 95 हजार का बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाई। विधायक के इस नेक कार्य के लिए संजय गोराई ने विधायक का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। इस बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।