दौरान स्टील एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री रेल ट्रैक पर उतर आए और नारेबाजी की. हंगामा करने वाले ज्यादातर रेल कर्मी ही थे जो ड्यूटी जाने के लिए ट्रेनों में सफर करते है. लोगों का आरोप था कि यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी को पास दिया जा रहा है. अक्सर ऐसा किया जाता है जिस कारण उन्हें ड्यूटी पर पहुंचने में देर हो जाती है. इधर हंगामे की जानकारी मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.