लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा को लेकर ज़िला पुलिस ने भी चाक चौबंद तैयारी शुरू कर दी,व्रतधारी से लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है इसे लेकर ज़िले के एस एस पी ने सी सी आर पहुंच टाइगर मोबाइल व जवनो को ब्रीफ किया इस दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पर्व त्योहार के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जवनो को आदेश दिया गया है कि लगातार वे छठ घाटों में गस्ती करते रहे,पूरे जिले में विधि व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान न आये,व्रतधारी श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न आये उसका पूरा ख्याल रखने का आदेश दिया,उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि सभी हर्षोल्लास के साथ पर्व सम्पन्न करे ज़िला पुलिस चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी