स्थानियों के आग्रह पर पार्षद पूर्णिमा मल्लिक ने अपने टीम के साथ परसुडीह क्षेत्र से लेकर घाघीडीह क्षेत्र के तक के सभी छठ घाटों का निरिक्षण किया जिसके बाद जेसीबी के मदद से सफाई का कार्य शुरू करवाया गया, उन्होने कहा की छठ महापर्व से पूर्व तमाम छठ घाट पूर्णतः व्रतधारियों के लिए तैयार कर लिया जायेगा.