रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन राहे
राहे पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 लोगों को जुआ खेलते हुए पड़ा मामला बीती रात को रहे पुलिस को गुप्त सूचना मिली की राहे थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक बंद कमरे में जुआ खेल रहे कई लोग लगभग 2:00 बजे रात में राहे पुलिस नावाडीह गांव पहुंचे और एक रूम में जुआ खेलते हुए 13 लोगों को पुलिस ने पकड़ा उनके पास से 15000 नगद राशि बरामद किया गया और राहे पुलिस ने मेडिकल जांच कर 13 लोगो को जेल भेज दिया गया
मामला राहे थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की है