जमशेदपुर पुलिस ने टेल्को थाना क्षेत्र में विगत 10 नवंबर को धनतेरस के दिन घटी छिनतई की दो अलग-अलग घटनाओं का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Spread the love

उनके पास से लूटे गये मोबाइल फोन, नगद पैसे एवं अपराध में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक भी बरामद कर लिए गये हैं. एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दीबताते चलें कि विगत 10 नवंबर को धनतेरस के दिन टेल्को थाना क्षेत्र के भुवनेश्वरी मंदिर एवं टेल्को गुरुद्वारा के पास छिनतई की दो घटनाएं घटी थीं, जिनमें बिना नंबर लगी बाइक में सवार दो अपराधियों ने एक महिला समेत दो लोगों से मोबाइल फोन एवं पर्स की छिनतई कर ली थी. इसमें पीड़ित बिरसानगर निवासी सुशील कुमार दास एवं गोविंदपुर निवासी लोटस विवेकानंद गार्डेन निवासी अमृता कुमारी गुप्ता ने इस संबंध में टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी टेल्को थाना पुलिस टीम ने बिरसानगर थाना की टीम के साथ मिल कर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों वारदातों में शामिल दो अपराधियों, सिदगोड़ा थानांतर्गत विद्यापति नगर शिव मंदिर के पास रहनेवाले सन्नी सिंह उर्फ बचकनी एवं सिदगोड़ा थानांतर्गत ही भुइयांडीह वाला बस्ती ब्राह्मण टोला निवासी मनीष रजक उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लियाबाद में पूछताछ के क्रम में दोनों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने वारदात में छीने गये मोबाइल फोन, वाहदात के समय दोनों के पहने कपड़े, उनके द्वारा प्रयुक्त बाइक एवं छीने गये रुपयों में से बचे 600 रुपये भी बरामद कर लिये. इसके अलावा पुलिस ने उन्हें बिना नंबर की बाइक मुहैया करानेवाले भुइयांडीह लकड़ी टाल में भाड़े के मकान में रहने वाले रोहित कुमार उर्फ बोंगा को भी गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में गिरफ्तार दोनों अपराधियों, सन्नी उर्फ बचकनी एवं मनीष रजक उर्फ कल्लू, दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है एवं दोनों के खिलाफ शहर के टेल्को, बिरसानगर, सीतारामडेरा, बर्मामाइंस एवं जुगसलाई थाना में केस दर्ज हैं. वर्तमान दोनों आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में टेल्को थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा एवं बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार मतिहारी के साथ ही दोनों थानों की पुलिस टीम शामिल रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *