चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) नीमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पारकीडीह में आयोजित संस्कृत कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंम्ब्रम ने उद्घाटन किया। इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सुखराम हेंम्ब्रम को ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस मौके पर झामुमो नेता सुखराम ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी रिती रिवाज को बचाए रखने हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। इस मौके पर सुबोध महतो, नंदू गुप्ता, निखिल महतो, हाडी़राम सोरेन, भास्कर टुडू, जगदीश मार्डी, शंकर हंसदा, प्रहलाद सहित कई लोग उपस्थित थे।