चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मंगलवार को चांडिल प्रखंड के रसुनिया पंचायत के हाथीनादा मे नाईके बाबा स्व सीताराम टूडू के पुण्य तिथि पर आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईंचागढ़ के विधायक श्रीमती सविता महतो के साथ चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक उपस्थित हुए। इस दौरान नाईके बाबा स्व सीताराम टूडू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, शंकर लायेक, राहुल वर्मा, मिलन तंतुबाय, शिवराम हांसदा,राजु किस्कू ,श्यामल गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।