
वही बोकारो के चंदन केरी से कुम्हार दिवाली घर एवं कई आकर्षक सामग्रियां लेकर शहर पहुंचे हैं ।जहा इस वर्ष माटी के कलाकारों को अच्छे बाजार की उम्मीद है।यह आकर्षण दीपावली के घर एवं पूजा में इस्तेमाल होने वाली कई सामग्रियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिसमें माटी के कलाकारों की हुनर को देखा जा सकता है ।वही माटी कलाकार प्रकाश कुंभकार ने कहा कि एक अच्छे बाजार की तलाश में हम सभी कलाकार बोकारो से जमशेदपुर का सफर तय करते हैं। ताकि दीपावली की सामग्रियां बेचकर हम अपने घर को भी दिवाली के दिन रोशन कर सके वही अभी दिवाली में समय है और हमें अच्छे बाजार की उम्मीद है
वही माटी कला को सम्मान देने एवं माटी से तैयार सामग्रियां खरीदने आई महिला का कहना है कि यह हमारी पुरानी परंपरा है। जो हमें विरासत में मिली है और माटी से तैयार सामग्रियों का उपयोग हम पूजा के दौरान करते हैं इन सभी सामग्रियों से माटी कलाकारों की भावनाएं जुड़ी है जहा हम युवा पीढ़ी को भी अपनी परंपरा को जीवित रखने की अपील कर रहे हैं।