इसके विरोध में शुक्रवार को साकची गोलचक्कर पर आजाद समाज पार्टी ने संदीप दायमा का पुतला दहन किया. इस दौरान विरोध में जमकर नारेबाजी की. बता दें कि दायमा के द्वारा मुस्लिम और सिख समुदाय पर की गई इस टिप्पणी से दोनों ही समाज के लोग नाराज हैं. इसी को लेकर सिख व मुस्लिम समाज दायमा के विरोध में सड़कों पर उतर आया है. हालांकि संदीप दायमा इस पूरे मामले में सिख समाज से माफी मांगते हुए डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है. आजाद समाज पार्टी के प्रावक्ता कुलदीप सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता कुछ खास समुदाय के लोगों को टारगेट कर रहे है. उन्होंने इस मामले में संदीप दायमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है.