सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप विजयनगर के रहने वाले पेंट कारोबारी गौतम चैटर्जी के घर हुए चोरी मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बप्पा चटर्जी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Spread the love

पुलिस ने आरोपी के पास से 6.43 लाख रुपये बरामद किए हैं. बता दे कि गौतम चटर्जी ने 10 लख रुपए नगद और 6 से 7 लख रुपए के गहनों की चोरी होने की बात कही थी, मगर पुलिसिया तफ्तीश में 3:50 लख रुपए और गहने घर से ही बरामद किए गए हैं. एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गौतम चैटर्जी का दूर का रिश्तेदार है, जिसने पूरे प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि गौतम चैटर्जी सपरिवार दुर्गा पूजा में अपने गांव पुरुलिया गए थे. इसकी जानकारी बप्पा चटर्जी को थी और इसी का फायदा उठाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बप्पा ने चोरी के पैसे से करीब 57000 अपने अन्य रिश्तेदार को दिए हैं पुलिस उसकी भी जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *