रिपोर्टर जितेन सार
लोकेशन बुंडू
बुंडू में स्कूटी और बाइक में जोरदार टक्कर तीन लोग घायल घायलों का इलाज चला बुंडू अनुमंडल अस्पताल में घटना बीती रात की है घायल में से एक बुंडू एनएच में होटल चलाते हैं होटल मालिक ने बताया की वह अपनी स्कूटी से होटल का सामान लेने के लिए बुंडू की ओर जा रहा था उसी वक्त एक बाइक पर दो युवक बुंडू पेट्रोल पंप से तेल भरा कर वापसी अपने घर ऐदलहातु जा रहा था उसी समय स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार और बाइक सवार समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया घायल पड़े तीनों लोगों को अगल-बगल के लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर बुंडू अस्पताल भेज दिया गया ओर अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है । बुंडू पुलिस भी मौके पर पहुंच गए । घटना बुंडू थाना क्षेत्र के बुंडू एसबीआई बैंक के पास एनएच 33 पर हुआ