शहर के प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन ने इस दुर्गोत्सव मे अनोखा पहल करते हुए पूजा पंडाल मे ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहाँ महज तीन घंटो मे ही 100 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र किये गए.
क़दमा स्थित ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा पंडाल परिसर मे इसका आयोजन किया गया, जहाँ कई गरमान्य अतिथियों के उपस्थिति मे इसकी शुरुवात हुई, बता दें दुर्गोत्सव के इन चार दिनों मे रक्तदान शिविर आयोजित नहीं होती है और वर्तमान समय मे शहर मे डेंगू का प्रकोप है और इस कारण से प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन ने रक्त की कमी कों भाँपते हुए इसका आयोजन किया, प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा की अनवेशा तथा बीएसएसआर यूनियन एवं ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमिटी के सहयोग से इसका आयोजन किया गया है, शहर मे पूजा के मौसम मे रक्त की कमी न हो साथ ही मा दुर्गा का आशीर्वाद तमाम रक्तदाताओं कों प्राप्त हो इसको ध्यान मे रखते हुए शिविर का आयोजन पूजा पंडाल प्रांगण मे किया गया है. फाउंडेसन ने इस शिविर को किरणमई जयंती उत्सव कों समर्पित किया है.वैसे आपको बता दें ऐसा आयोजन जमशेदपुर मे पहली बार की गई है जहाँ पंडाल प्रांगण मे ही रक्तदान किया जा रहा है.