इसराइल के खिलाफ मानगो के ईदगाह मैदान में तंजीम अहले सुन्नत वल जमात का प्रदर्शन हुआ इस प्रदर्शन में कई उलमा शामिल हुए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने इसराइल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए प्रदर्शन के बाद दुआ की गई जहा पत्रकारों से बात करते हुए तंजीम वाले सुन्नत वल जमात के अध्यक्ष मुफ्ती जिया उल मुस्तफा कादरी ने कहा कि इसराइल औरतों और बच्चों की हत्या कर दहशतगर्दी कर रहा है अस्पतालों पर हमले कर घायलों और मरीजों की हत्या की है हम इजरायल की आतंकवादी कार्रवाइयों का विरोध करते है और फिलिस्तीन की हिमायत करते हैं। उन्होंने कहा कि इसराइल पर हमास ने हमला किया तो वह हमास से लड़े। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह फिलिस्तीन की हिमायत करे और सीज फायर करने में अपना किरदार निभाए