शरदिया नवरात्र के प्रथम दिन पर विश्व विख्यात योग सम्राट अंशु सरकार ने प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के निरंतर हर दिशाओं में उनके कार्यों को देखते हुए जिस तरह से मानव सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल पेश किया है,

Spread the love

आज संस्था के निर्देशक अरिजीत सरकार को समाज में उनके द्वारा किया जा रहा अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया. गर्व के साथ सम्मान को ग्रहण करते हुए पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने अपने इस सम्मान को किरणमई जयंती उत्सव, पीएसएफ के वाइस चेयरमैन रहे स्वर्गीय खेम प्रकाश एवं संस्था के सभी सदस्यों के नाम समर्पित किया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे योग सम्राट अंशु सरकार, जाने-माने समाजसेवी सह नवनिर्वाचित जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, साकची बगांल क्लब के महासचिव देवाशीष नाहा, समाजसेवी अमिताभ चटर्जी, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य बोड़ाम स्वपन कुमार महतो, समाजसेवी निवारण दा, पीएसएफ के चेयरमैन पुलक कुमार सेनगुप्ता, वरीय सदस्यों के रूप में दीपक कुमार मित्रा, दीप सेन, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहू, शुभेंदु मुखर्जी, रंजित सिंह, अजित कुमार भगत, एवं अनिल प्रसाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *