आज संस्था के निर्देशक अरिजीत सरकार को समाज में उनके द्वारा किया जा रहा अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया. गर्व के साथ सम्मान को ग्रहण करते हुए पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने अपने इस सम्मान को किरणमई जयंती उत्सव, पीएसएफ के वाइस चेयरमैन रहे स्वर्गीय खेम प्रकाश एवं संस्था के सभी सदस्यों के नाम समर्पित किया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे योग सम्राट अंशु सरकार, जाने-माने समाजसेवी सह नवनिर्वाचित जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, साकची बगांल क्लब के महासचिव देवाशीष नाहा, समाजसेवी अमिताभ चटर्जी, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य बोड़ाम स्वपन कुमार महतो, समाजसेवी निवारण दा, पीएसएफ के चेयरमैन पुलक कुमार सेनगुप्ता, वरीय सदस्यों के रूप में दीपक कुमार मित्रा, दीप सेन, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहू, शुभेंदु मुखर्जी, रंजित सिंह, अजित कुमार भगत, एवं अनिल प्रसाद.