जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल चौक के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क बाइक से जा टकराई. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई पर सड़क किनारे खड़ी तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक 19 वर्षीय आदित्य सिंह को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में आदित्य ने बताया की कार उसके भाई के नाम पर है और उसके भाई का साथी कांग्रेस कार्यकर्ता है.
लोको कॉलोनी से तेज रफ्तार पर निकली कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज़ी से लोको कॉलोनी की ओर से निकली और सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदते हुए प्रसाद होटल के बाहर रुक गई. लोगों ने बताया कि अगर कार बाइक से नही टकराती तो वह सीधा होटल के अंदर घुस जाती. फिलहाल पुलिस चालक को थाना ले गई है.